दोस्तों मैं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में पिछले 4 साल से काम कर रहा हूँ। इस दौरान मैंने एक चीज़ जानी है। कई ब्रांड्स खूब शोर मचाकर आते हैं और फिर बहुत ही सन्नाटे से गायब हो जाते हैं। इस भीड़ में सिर्फ असली खिलाडी ही टिक पाते हैं और कूलपैड भारतीय बाज़ार में टिका है।
कल, यानी 23 मार्च, 2017 को यह चीनी कंपनी एक नया स्मार्टफोन लाएगी। इस्के लिए हमें दो आमंत्रण भेजे गए। पहले में लिखा था: छोटे की ताकत आज़माइए। दुसरे में लिखा था: छोटे में ही सबकुछ। यह दोनों बातें एक ही दिशा में इशारा करती हैं। मेरे अनुमान से कूलपैड का नया फ़ोन दाम में काम और फीचर्स एवम हार्डवेयर में ज़्यादा होगा।
अब यह बात भी काफी फैली हुई है की यह आने वाला स्मार्टफोन कूलपैड Conjr होगा जो अमेरिका के बाजार में उतरा जा चुका है। इससे पहले कूलपैड ने अपना नया फ़ोन कांसुमेर इलेक्ट्रॉनिक शो, लॉस वेगास में दिखाया था।
कूलपैड conjr में 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही साथ 3 GB RAM और और 16 GB की स्टोरेज की जगह दी गयी है। यदि आप और जगह चाहते हैं तो आप सड़ कार्ड दाल सकते हैं। अब अगर कैमरा की बात तो पीछे की तरफ 13 MP का कैमरा है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलिस्टिन जैसी उम्दा तकनीक दी गयी है। इस तकनीक के द्वारा तस्वीरें बेहतरीन आती हैं, हिली नहीं होती। आगे की तरफ 8 MP का कैमरा है।
मैंने अपने एक अमेरिकन मीडिया के दोस्त से बात करी। उसने यह फ़ोन इस्तेमाल कर रखा है। उसका कहना है की फ़ोन का कैमरा शानदार है और वह कैमरा से खुश था। अमेरिका में कूलपैड Conjr की कीमत 200 डॉलर राखी गयी है। यह भारतीय बाजार के हिसाब से ज़्यादा है लेकिन दोस्तों अमेरिका में खुले हुए फ़ोन मेहेंगे ही मिलते हैं। कल जब फ़ोन भारत में आएगा तो मेरा मानना है की इसकी कीमत 10000 रुपये होगी।
पिछले 2 सालों में कूलपैड ने भारतीय बाजार को अच्छी तरह से जांचा परखा है। यह कंपनी जान गयी है की ग्राहकों को क्या चाहिए। यही कारण है की कूलपैड दुनिया के सबसे उम्दा 10 स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक है।