पिछले २ सालों में Coolpad ने भारतीय ग्राहकों के दिल जीतने में सफलता प्राप्त की है। इस कंपनी के सस्ते स्मार्टफोन जैसे Coolpad Mega से लेकर मेहेंगे फ़ोन जैसे की Coolpad Max को लोगों ने खूब पसंद किया। अब यह कंपनी आपके लिए कल एक नया फ़ोन लाने वाली है।
अगर आप ऊपर दिए गए आमंत्रण पत्र को देखेंगे तो पता चलता है की Coolpad एक बलवान डिवाइस मार्किट में उतारना चाहता है। मेरा मनना है की इसमें एक उम्दा कैमरा और शानदार क्वालिटी की बॉडी मिलेगी।
वैसे कैमरा के मामले में Coolpad Mega भी कुछ कम नही था। इसमें Sony का सेंसर इस्तेमाल किया गया था। 7000 रुपए के ब्रैकेट में अभी भी इससे अच्छा स्मार्टफोन मार्किट में उपलभ्द नहीं है।
https://www.facebook.com/CoolpadIndia/
Coolpad इंडिया के फेसबुक पेज पर सय्यद तजुद्दीन एक टीज़र में एक स्मार्टफोन ड्रिल करते हुए दिख रहे हैं। उनका ये कहना है की कल के बाद आप भी अपने फ़ोन्स के साथ यही करेंगे। तो चलिए करते हैं कल तक का इंतज़ार और देखते हैं की नया दिन आपके और हमारे लिए क्या लेकर आता है।