साल 2016 को एक बड़े जशन के साथ ख़तम करते हुए Coolpad ने बुधवार को Cool 1 स्मार्टफोन भारत की मार्किट में उतार दिया। इस फ़ोन में पीछे की तरफ 2 13 MP के कैमरा लेंस दिए गए हैं।
Cool 1 का दाम Rs 13,999/- रखा गया है। यह फ़ोन रंगों में मिल पायेगा – गोल्डन और सिल्वर। यह डिवाइस आप Amazon से खरीद पाएंगे 5 जनवरी से दोस्तों। अगर आप नए साल में अपने लिए या फिर अपने किसी ख़ास के लिए एक नया तोहफ़ा लेने की सोच रहे हैं तो यह फ़ोन उस काबिल हो सकता है।
दोस्तों में यह फ़ोन आजकल में इस्तेमाल कर रहा हूँ और शुरूआती इस्तेमाल में मुझे ये काफी पसंद आया है। फ़ोन की बॉडी अच्छी है और काफी दमदार भी।
अब एक नज़र Cool 1 के स्पेसिफिकेशन्स पर दाल लेते हैं। फ़ोन में 5.5 इंच का Full HD डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास ३ से लैस है। इसके बाद फ़ोन में 4 GB RAM और Snapdragon 652 प्रोसेसर दिया गया है। मैंने Snapdragon 652 प्रोसेसर के और भी स्मार्टफोन टेस्ट करे हैं दोस्तों और यह प्रोसेसर काफी क्षमता रखता है। फ़ोन २ सिम कार्ड्स सपोर्ट करता है 4G, 3G और 2G कनेक्टिविटी पर।
कैमरा की बात करें तो Cool 1 स्मार्टफोन में 13 MP का पीछे का कैमरा है ड्यूल लेंस और ड्यूल टोन फ़्लैश के साथ। आगे का कैमरा 8 MP का है और यह आपकी सेल्फी की साड़ी ज़रूरतें पूरी करेगा। फ़ोन में ग्लास फिनिश का फिंगरप्रिंट स्कैनर है। Cool 1 के अंदर 4000 mAh बैटरी फ़ास्ट चार्ज फीचर के साथ दी गयी है।