कूलपैड ने आज एक नया बजट फ़ोन मार्किट में उतार दिया है । इसकी कीमत है Rs 6,999 और इसमें खासियत ये है की 3 GB RAM के साथ साथ आपको 5.5 inch डिस्प्ले मिल रहा है।
अगर हम इस फ़ोन के वज़न की बात करें तो यह काफी हल्का स्मार्टफोन है जिसका वज़न सिर्फ 140 ग्राम है। Coolpad Mega 2.5D में Android Marshmallow 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। फ़ोन में quad core MediaTek प्रोसेसर भी है जो की 1 Ghz की स्पीड पर चलता है। अच्छी बात ये है की Coolpad Mega 2.5D में 720p का डिस्प्ले मिलता है। ये डिस्प्ले उपभोक्ताओं को मूवीज और गेम्स में एक अच्छा अनुभव देगा ही साथ ही साथ प्रोसेसर पर भी कम भार पड़ेगा।
अब तक आप फ़ोन के नाम से यह अंदाजा भी लगा चुके होंगे की इसमें 2.5D ग्लास इस्तेमाल किया गया है। यह एक आधुनिक ग्लास है जो कोनों से कर्व्ड रहता है और काफी दमदार भी है।
बात करें इस नए स्मार्टफोन के कैमरा की तो ये कहना गलत नहीं होगा की Rs 7000 के दाम पर Coolpad Mega 2.5D मार्किट में सबसे बेहतर कैमरा उपलभ्द कराता है। फ़ोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा है जिसमें Sony का सेंसर इस्तेमाल किया गया है। इसका नतीजा यह है की तस्वीरें एकदम उम्दा आती हैं। और आप वाइड एंगल सेल्फीज भी ले सकते हैं।आसान शब्दों में कहें तो आपके काफी सारे फ्रेंड्स आराम से सेल्फी में आ जायेंगे। पीछे का कैमरा 13 MP का है।
Coolpad Mega आपको 4G कनेक्टिविटी देगा और VOLTE की सुविधा भी। 24 अगस्त से फ़्लैश सेल शुरू होगी Amazon पर तो बुकिंग टाइम से करवा लीजियेगा।