दोस्तों हो सकता है की आप यह आर्टिकल अपने Coolpad Note 3 पर पढ़ रहे हो। यह भी हो सकता है की आपको अपने दोस्त या रिश्तेदार का Coolpad फ़ोन पसंद आया हो और यह भी हो सकता है की आप को नई टेक्नोलॉजी और फ़ोन्स के बारे में जानने की जिज्ञासा रहती हो।
कारण कोई भी हो लेकिन आज में आपके लिए एक बढ़िया खबर लाया हूँ। Coolpad अपने अगले फ़ोन के साथ तैयार है और उसने हमे 15 जनवरी का बुलावा भी भेज दिया है।
अगर आप ऊपर दी गयी तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आप ये जानेंगे की एक शतरंज के प्यादे को एक महान रानी साहिबा के रूप में पेश किया गया है। साथ में अंग्रेजी में यह भी लिखा है की “अब छोटा ही आज के ज़माने की बढ़ी चीज़ है।” इससे यह समझ आता है की Coolpad का नया फ़ोन आकर में छोटा हो सकता है या फिर उसका दाम काम हो सकता है।
इसके अलावा, दोनों ही रानी और प्यादा सफ़ेद रंग के है जो की बताता है की नया फ़ोन सफ़ेद रंग का होगा। Coolpad Note 3 सफ़ेद रंग में लोगों को बहुत पसंद आया था इसलिए मेरा मानना है की कंपनी नया फ़ोन भी उसी रंग में लाएगी।
तस्वीर को और गौर से देखें तो यह अनुमान भी लगाया जा सकता है की फ़ोन का डिज़ाइन कैसा होगा। अंग्रेजी का “small ” और “big ” एक गोलाकार ब्रैकेट है। यानि नया Coolpad फ़ोन के कोने गोल होंगे। यह डिज़ाइन तो लगता है पक्का होगा ही इस नए फ़ोन में।
दोस्तों अभी इससे ज़्यादा जानकारी तो है नहीं हमारे पास लेकिन एक चीज़ जो मुझे और मेरी टीम को ख़ासा पसंद आई थी नोट ३ में वह था फिंगरप्रिंट स्कैनर। में उम्मीद करता हूँ की यह तकनीक नए फ़ोन में भी होगी।
एक और चीज़ में आप लोगों को बताना चाहूंगा। हमारे पास काफी सवाल आये की भईया Coolpad Note 3 है तो अच्छा फ़ोन लेकिन सर्विस का क्या?
दोस्तों सर्विस के लिए Coolpad ने HCL के साथ हाथ मिलाया हुआ है। HCL सर्विसेज में सर्वोच्च नाम है और Coolpad के लिए उसने पूरे भारत में 250 सेंटर्स खोल रखे है।