REVIEW OVERVIEW | |
डिज़ाइन 8.5 | |
डिस्प्ले 8.5 | |
प्रदर्शन 8.5 | |
कैमरा 8 | |
बैटरी 9 | |
पैसा वसूल 9 | |
SUMMARY Coolpad Note 5 आपका फ़ोन होना चाहिए अगर आप काम पैसे खर्च करे एक अच्छा कैमरा, उम्दा बैटरी लाइफ, ताकतवर परफॉरमेंस और एक मेहेंगा दिखने वाला फ़ोन अपने हाथ में चाहते हैं तो। मेरी तरफ से यह फ़ोन पास है | 8.6 OVERALL SCORE |
डिजाईन और डिस्प्ले
डिजाईन के मामले में Coolpad Note 5 पर काफी काम किया गया है। सबसे बड़ी बात है की यह स्मार्टफोन पूरी तरह से मेटल का बना हुआ है। इससे इसको एक ठोस ताकत मिलती है और देखने में काफी महँगा लगता है। आगे का कैमरा 8 MP का दिया हुआ है जिसके साथ फ़्लैश लाइट भी है।
नीचे के नेविगेशन बटन्स में लाइट नहीं है।
ऊपर तस्वीर में आप देख सकते हैं की Coolpad Note 5 में हमें हाइब्रिड सिम का विकल्प प्रदान किया गया है। इसका मतलब यह है की आप फ़ोन में एक बार 2 सिम कार्ड या फिर एक सिम कार्ड और एक माइक्रो सड़ कार्ड दाल सकते हैं।
फ़ोन के पिछले हिस्से में 13 MP का कैमरा है और फिंगरप्रिंट स्कैनर है। नीचे की तरफ स्पीकर दे रखा है।
अब बात डिस्प्ले की भी कर लेते हैं। फ़ोन में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है। टच बेहतरीन है और रंग असली दिखते हैं।
प्रदर्शन
Coolpad ने एक आठ कोर का प्रोसेसर और 4 GB RAM फ़ोन में दी है। अंतूतू बेंचमार्क इस फ़ोन को 46323 अंक देता है।
आम उपभोग्ताओं के लिए: आप चाहे जितनी भी एप्प्स चला लीजिये या फिर ब्रोस्वेर में कितने भी टैब्स खोल लीजिये, कोई दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि भैया राम बहुत है Coolpad Note 5 में।
गेमर्स के लिए: मैंने इस फ़ोन में मॉडर्न कॉम्बैट 5, एस्फाल्ट 8 और WWE इम्मोर्टल्स चला कर देखे। गेमप्ले मक्खन रहा और काफी मज़ा आया। फ़ोन जल्दी से गरम नहीं होता इसकी वजह से आप काफी देर तक गेम्स चला सकते हैं।
कैमरा
[slickr-flickr tag = “coolpadnote5”]
कैमरा के विभाग में Coolpad को क्या करना है और क्या नहीं करना है वो यह कंपनी अब भली भाँती जानती है। ऊपर दी गयी तस्वीरें Coolpad Note 5 के 13 MP और 8 MP से कैमरा खींची गयी हैं। हलकी रोशिनी में या फिर अँधेरे में भी अच्छी फोटो आती है। फोटो को कितना भी बढ़ा कर लीजिये, उसकी गुड़वत्ता काम नहीं होती। मेरी माने तो ऊपर दी गयी तस्वीरों पर क्लिक कर के उन्हें बढ़ा कर के देखें।
बैटरी
दोस्तों Coolpad Note 5 में 4010 mAh की बैटरी दी गयी है। फ़ोन 2 दिन की बैटरी बैकअप प्रदान करता है। इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद भी फ़ोन काफी पतला है।
निर्णय
Coolpad Note 5 आपका फ़ोन होना चाहिए अगर आप काम पैसे खर्च करे एक अच्छा कैमरा, उम्दा बैटरी लाइफ, ताकतवर परफॉरमेंस और एक मेहेंगा दिखने वाला फ़ोन अपने हाथ में चाहते हैं तो। मेरी तरफ से यह फ़ोन पास है।