Coolpad ने अपना नया फ़ोन Coolpad Max मार्किट में उतार दिया है। यह कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है जिसकी कीमत Rs 24,999 है। हो सकता है की यह कीमत सुनके आप चौंक जाये और खुदसे पूछे की ऐसी क्या ख़ास बात है इस फ़ोन में?
दोस्तों कूलपैड मैक्स में एक नहीं बल्कि काफी सारी ख़ास बातें हैं। इस फ़ोन में ड्यूल इन ओने तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जोकी दुनिया में पहले कभी देखने को नहीं मिली। इस तकनीक के द्वारा आप अपने फ़ोन में डेटा दो जगह स्टोर कर सकते है – एक एक्सटर्नल और दूसरा इंटरनल। ध्यान रखिये की एक्सटर्नल एक पार्टीशन ही है। हमारा मतलब एक्सटर्नल से एक्सटर्नल स्टोरेज का नहीं है। अब जब कोई बाहरी यूजर आपका फ़ोन देखेगा तोह उसे सिर्फ एक्सटर्नल स्टोरेज में रख हुआ डेटा और इमेजेस दिखेंगी। सिर्फ आप ही अपने फ़ोन की इंटरनल स्पेस एक्सेस कर पाएंगे जिस्मे प्राइवेट डेटा मौजूद होगा।
फ़ोन में डिज़ाइन पर काफी काम किया गया है। सारे में शानदार क्वालिटी का मेटल उसे किया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर बढ़िया काम करता है। डिस्प्ले 5.5 इंच का full HD है जिसमें कोर्निंग का curved 2.5 D ग्लास लगा है। इन सब चीज़ो के कारण डिस्प्ले पर हर चीज़ नेचुरल और उम्दा दिखाई पड़ती है।
अब आते है कैमरा पर दोस्तों। कूलपैड मैक्स में 13 MP का रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट कैमरा लगा है। नीचे दिए गए इमेजेस इसी फ़ोन से खींचे गए है। उनपर क्लिक करें और बड़ा करके देखें।
2800 mAh की बैटरी कूलपैड मैक्स फ़ोन को जगाये रखती है। सॉफ्टवेयर इस तरीके से मैनेज किया है की बैटरी बैकअप ठीक ठाक मिलता है। सबसे ज़बरदस्त बात तो यह है की फ़ोन में फ़ास्ट चार्जिंग फीचर उपलब्ध है जिसके कारण 45 मिनट में ही पूरा फ़ोन चार्ज हो जाता है।
फिलहाल में इस फ़ोन से खुश हूँ। बॉक्स में अच्छी क्वालिटी के earphones और USB केबल दिया गया है। स्क्रीन गार्ड और 2 पिन चार्जर भी है। पैकिंग भी शानदार है और कूलपैड मैक्स एक फ्लैगशिप डिवाइस कहलाने का हक़दार भी कहा जा सकता है। मै जल्द ही आपके लिए इसका पूरा समीकरण लाऊंगा। गेमिंग और बैटरी टेस्ट भी किया जायेगा।