दोस्तों Lenovo K4 Note एक मिड रेंज मोबाइल फ़ोन के रूप में मार्किट में उतरा गया है। फ़ोन की खासियत है उसका बेन्डेड स्क्रीन और वर्चुअल सिनेमा फीचर. वर्चुअल ग्लासेज जो आपको फ़ोन के साथ मिलेंगे एक नया फीचर है। आप ग्लासेज पेहेन कर उसमें Lenovo K4 Note फिक्स कर सकते है। इसके बाद आप जो कुछ भी फ़ोन पर देखेंगे वह आपको एक बड़ी सिनेमा स्क्रीन के रूप में अपने से 40 मीटर आगे दिखाई पढ़ेगा। यह एक रोमांचक फीचर है।
एक और बढ़िया फीचर है Dolby Atmos ड्यूल स्पीकर। ये न सिर्फ एअरफोन्स में काम करता है बल्कि स्पीकर्स में भी शानदार परफॉरमेंस देता है।
इसके अलावा फ़ोन में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है। Lenovo K4 Note में आपको 3 GB RAM और 16 GB स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। आप माइक्रो SD कार्ड के ज़रिये स्पेस को 128 GB तक एक्सपैंड कर सकते है। फ़ोन में 2 सयम कार्ड स्लॉट भी है जो की 4G SIM सपोर्ट करते है। बैटरी 3300 mAh की दी गयी है।
मज़े की बात है की Lenovo K4 Note में कैमरा ज़्यादा ख़ास नही है। 13 MP रियर कैमरा है और 5 MP फ्रंट कैमरा। दोनों ही कैमरा कलौर्स तो नेचुरल देते है लेकिन डिटेल ज़्यादा नही दे पाते। अपने फुल रिव्यु में मैं आपको कैमरा से खींची हुई फोटो भी दिखाऊंगा। इसके लिए आप वेबसाइट पर सब्सक्राइब करें ताकि आप वो रिव्यु मिस न कर दें।